Wednesday , September 18 2024
Breaking News

वोट अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है

वोट अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ढालपुर में मतदाताओं को बताया मतदान का महत्त्व

देश में लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस दौरान आम जनमानस से भी आग्रह किया गया कि वे मतदान करने अवश्य जाएं।

इस स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा कविता ठाकुर, आंचल ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा , गोपाल शर्मा, राजेंद्र आचार्य, पायल ठाकुर व भगवान दास को सम्मानित किया गया और चुनाव गीत व वीडियो एल्बम का विमोचन किया गया।

वही, मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों व लोगों को शपथ दिलाई और कहा कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व भी है। प्रदेश में स्वीप कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास अति सराहनीय है और इस बार उम्मीद है कि कुल्लू व मनाली से रिकार्ड मतदान होगा। देश के इस महापर्व में जनता अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी स्वीप कार्यक्रम को विभिन्न ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाएं और विभिन्न माध्यमों से आम जनता को मतदान के बारे में जागरूक करें।

उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक में चुनावों को लेकर तैयारी की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे कर्मचारियों को पूर्व अभ्यास के साथ

अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी भी समय पर उपलब्ध करवाए, ताकि मतदान से पहले ही सभी इलाकों में सभी तैयारियां को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा सके।

About News Next

Check Also

जिला पंचकूला कराटे चैंपियनशिप में प्रणव भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीता- के सी भारद्वाज।

जिला पंचकूला कराटे चैंपियनशिप में प्रणव भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीता- के सी भारद्वाज। जननायक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *