Breaking News

व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत में मुख्य अतिथि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे- बजरंग गर्ग

व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत में मुख्य अतिथि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे- बजरंग गर्

 

व्यापारियों को राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा- बजरंग गर्ग

चंडीगढ़ 21 जुलाई (संदीप सैनी) आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत कहा कि 11 अगस्त को पानीपत में व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। जिसमें प्रदेश के सभी ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधि व व्यापार मंडल के जिला, शहरी व ब्लॉक अध्यक्ष भारी संख्या में भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने‌ कहा कि राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान अति विशिष्ट अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। हरियाणा के व्यापारी व उद्योगपतियों को समस्या को हल करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवा कर उन समस्या का हल करवाया जा सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हमने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल कर प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काफी सुविधा व छूट दिलवाने का काम किया था। जिसमें हलवाईयों पर भट्टी टैक्स, दालों, खल, खाद्य, सब्जी व फलों पर टैक्स कम करवाने के साथ-साथ अनेकों वस्तुओं पर से वेट कर व मार्केट फीस कम करने का काम किया था। उसी तर्ज पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें दिलवाने का काम पहले की तरह किया जाएगा।

 

About संदीप सैनी

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *