Breaking News

सभ्य समाज की नींव ही हमारे बुजुर्ग हैं जिनके पास इतना अनुभव है कि वे आज भी सुसंस्कारयुक्त माहौल बनाने में सक्षम हैं।

बिलासपुर, कश्मीर ठाकुर।

चूंकि हमारा आधार और सभ्य समाज की नींव ही हमारे बुजुर्ग हैं जिनके पास इतना अनुभव है कि वे आज भी सुसंस्कारयुक्त माहौल बनाने में सक्षम हैं। ऐसे में भारत देश की अनमोल धरोहर बुजुर्गों का हर जगह सम्मान होना आवश्यक है ताकि उनके अनुभव और कुशल मार्गदर्शन से समाज के साथ-साथ देश को बेहतर दिशा दी जा सके।

यह बात बरमाणा के अडानी एसीसी गागल सीमेंट वक्र्स के क्लब में बुजुर्गों के लिए आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए अडाणी ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बसंत गड़वी ने कही। उल्लेखनीय है कि पूर्व में वसंत गड़वी गुजरात सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आसीन थे।

उन्होंने कहा कि आज देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन खुली फिजाओं में सांस लेने का सौभाग्य देने वाले हमारे वरिष्ठ नागरिक और बुजुर्ग ही है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सबसे पहले और जरूरी है। बसंत गड़वी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने वक्त की थपेड़ें खाकर स्वयं को पकाया है

ऐसे में उनका अनुभव और सानिध्य यदि किसी को मिलता है तो वह वास्तव में भाग्यशाली होता है। वरिष्ठ नागरिकों को भी चाहिए कि वे स्वेच्छा से आगे आएं तथा समाज को बेहतर दिशा देने के लिए कार्य करें। वहीं इसी मसले पर प्रोजेक्ट हैड तथा मुख्य प्रबंधक अडाणी एसीसी ग्रुप संजय वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है तथा यह पीढ़ी बर्बादी की कगार पर निरंतर अग्रसर हो रही है।

उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभवों और कुशल तरीकों से इस बर्बादी को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं उन्होंने सम्मान समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकांे और बुजुर्गों का सम्मान करना हमारे समाज की परम्परा है, इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम अडानी एसीसी सीमेंट समूह शिद्दत से कर रही है।

आयोजित इस समारोह में वृद्धजनों व गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक जनों  को शाल व हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के वरिष्ठ प्रबंधक हितेंद्र कपूर ने किया। इस कार्यक्रम में सीएमओ मुकेश सक्सेना, प्लांड हैड एचआर पदमनाभ शर्मा, एचआर विक्रमजीत सिंह, सीपीएम अधिकारी सुकांता बैनर्जी, अडाणी फाउंडेशन अधिकारी हरीश बंसल, बीडीसी चेयरमैन सीता धीमान, बरमाणा पंचायत प्रधान पूजा धीमान,

उपप्रधान अवेद्धेश भारद्वाज, धौणकोठी पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार, उपप्रधान ब्रम्हानंद शर्मा, पूर्व प्रधान रोशन लाल ठाकुर, एसीसी कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान रूप सिंह ठाकुर, कर्म सिंह ठाकुर, प्रधान चैन सिह ठाकुर, महासचिव रमेश सांख्यान, संयुक्त सचिव रवि कुमार, बीडीटीएस प्रधान जीत राम गौतम, महासचिव प्रदीप ठाकुर, संतोष कुमार, कश्मीर सिंह, ठाकुर, सहित गणमान्य नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
——————————
संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 75 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
-मानव एकता दिवस के उपलक्ष पर संत निरंकारी सत्संग भवन घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन

About News Next

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *