पंचकुला 1 अगस्त (संदीप सैनी) आज पंचकूला के नाडा गाँव स्थित आसमान फाउंडेशन लाइब्रेरी तथा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष प्रियंका पुनिया का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर बच्चों ने छोले पूरी तथा हलवे का लुत्फ़ उठाया । बच्चों ने बर्थ डे कार्ड तथा फूलों की वर्षा से उनका स्वागत किया । प्रियंका पुनिया ने कहा कि वो हर साल आसमान फाउंडेशन के बच्चों के साथ ही केक काटती है ।
उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि अब फाउंडेशन में 300 से ज़्यादा बच्चे रोज़ आते है ।फाउंडेशन की कोशिश रहती है कि बच्चों की शिक्षा कि साथ साथ पोषण पर भी ध्यान दिया जाये । उन्होंने कहा कि कोई भी अपने जन्मदिवस पर आ के बच्चों के साथ जन्मदिन मना सकता है ।इस अवसर पर बच्चों ने डांस भी किया तथा खूब मस्ती की ।