- चंडीगढ़ 27 जून (संदीप सैनी) आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि ऑटो मार्केट में गोयल कार एसेंसरीज फेस 3 में दुकान नंबर 51 के मालिक मुनीष गोयल से मोबाइल पर दो करोड़ रूपए की फिरौती ओर मांगी गई है जबकि इससे पहले महिंद्रा शोरूम पर अनेकों फायरिंग करके 5 करोड़ रूपए की, भीम ऑटोमोबाइल पर 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने से हरियाणा में भय का माहौल हैं।इसी प्रकार करनाल, रोहतक, गोहाना, पानीपत, सिरसा, जींद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, कैथल आदि जगहों पर फिरौती मांगी गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार फिरौती, लूटपाट की वारदातें होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भारी चिंतित है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है इसलिए अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
◊
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन हत्या, फिरौती, लूटपाट, चोरियों की वारदातें नहीं होती हो। सरकार को अपराध को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है मगर सरकार आंख मूंदकर यह सब तमाशा देख रही है। जब तक सरकार अपराधियों का पक्का चीरा नहीं लगाएगी तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बड़ा भारी मुश्किल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता पूरी तरह से एकजुट है। अपराध को खत्म करने के लिए व्यापार मंडल सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ है मगर सरकार का भी धर्म बनता है कि हरियाणा की जनता की जान माल की सुरक्षा करना मगर हरियाणा सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह फैल सिद्ध हुई है। जो सरकार व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उसे सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए।