Wednesday , September 18 2024
Breaking News

सरकार ने व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा रामभरोसे छोड़ रखी है- बजरंग गर्ग

हिसार व हरियाणा में व्यापारियों पर फायरिंग करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने से व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग

 

सरकार ने व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा रामभरोसे छोड़ रखी है- बजरंग गर्ग

चंडीगढ़ 28 जून (संदीप सैनी) आज हिसार में अपराधियों द्वारा तीन व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट ऑटो मार्केट ऐतिहासिक रूप से बंद रही। ऑटो मार्केट बन्द के समर्थन में नई अनाज मंडी, खगानची बाजार व स्वर्ग कार संघ पूरी तरह से बंद रही और बन्द के दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटो मार्केट में तीन व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। अपराधियों द्वारा महिंद्रा शोरूम पर लगभग 30 राउंड फायरिंग करके 5 करोड़ रुपए की, भीम ऑटो मोबाइल पर 2 करोड रुपए की, गोयल कार असैसरिज पर 2 करोड रुपए की तीन दिन लगातार फिरौती मांगने से यह सिद्ध हो जाता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हरियाणा में अपराध करने के मामले में अपराधी चुस्त है और सरकार पूरी तरह से सुस्त है और अपराधी खुलेआम पटाखे की तरह फायरिंग करके भाग जाते हैं और पुलिस प्रशासन आंख मूंद कर तमाशा देखती रहती है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में गुंडागर्दी रोकने के लिए पहले की तरह सरकार को अपराधियों को पक्का चीरा लगाने की जरूरत है ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में लूटपाट, फिरौती, हत्या की वारदात करने की हिम्मत ना कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल हिसार जिला व हरियाणा बंद का आह्वान करेगा। मुख्यमंत्री अपराध को रोकने की बजाएं दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त है। सरकार ने जनता की जान माल की सुरक्षा सिर्फ राम भरोसे छोड़ रखी है।

About संदीप सैनी

Check Also

11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – ओ पी सिहाग 

11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *