Breaking News

सेक्टर 21 में नन्हे -२ हाथों ने किया पौधारोपण: प्रियंका पुनिया*

*सेक्टर 21 में नन्हे -२ हाथों ने किया पौधारोपण: प्रियंका पुनिया आज दिनांक ()को सेक्टर 21 वासियों ने पार्क नंबर 2111 में पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए गए आसमान फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह पौधा रोपण किया। इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी ने पौधा लगाया ।आर एस डब्ल्यू ए की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका पुनिया ने बताया कि हर साल वे पार्क में पौधरोपण करते हैं ।इस बार उन्होंने नन्हे बच्चों को भी इसमें शामिल किया ताकि वो पर्यावरण को लेकर जागृत रहे।

सेक्टर 21 निवासी पर्यावरण को लेकर काफ़ी जागरूक है तथा सामाजिक कार्यों में हर तरह से यहाँ रेज़ीडेंट्स का सहयोग मिलता है ।इस अवसर पर सुदर्शन शर्मा , कृष्ण मित्तल ,रश्मि कंबोज , रूपम ,मणकीरात,पूजा ,सुनीता गुलाटी , मनप्रीत तथा सेक्टर के अन्य निवासी मौजूद रहे ।

About संदीप सैनी

Check Also

दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल

Latest Update:दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल

दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *