- *सेक्टर 21 में महिलाओं ने 108 सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया:प्रियंका पुनिया*
पंचकूला 16 अगस्त (संदीप सैनी) सेक्टर 21 स्तिथ शिव मंदिर में महिलाओं ने 108 सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया । सूद परिवार द्वारा इसका आयोजन किया गया ।इस अवसर पर कीर्तन में शिव महिमा के गान के बाद महिला संकीर्तन मंडली शिव मंदिर द्वारा 108 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदर कांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । शिव मंदिर में पूरे श्रावण मास भी रोज़ संध्याकाल में सत्संग किया जाता है ।
सेक्टर 21 निवासी प्रियंका पुनिया ने बताया कि शिव मंदिर संकीर्तन मण्डली द्वारा बड़े ही भक्तिमय तरीक़े से सुंदरकांड का पाठ किया गया । शिव मंदिर कमेटी की तारीफ़ कार्य हुए उन्होंने कहा कि शिव मंदिर में हमेशा कोई ना कोई धार्मिक उत्सव चलता रहता है । इसके लिए कमेटी तथा संकीर्तन मंडली बधाई की पात्र है । इस अवसर पर अनु कौशिक ,रेखा , राज , नीरू ,मंजु ,किरण गुलाटी ,नेहा , आशा , सरोज ,रानी आदि महिलाएँ उपस्तिथ थीं ।