सेक्टर 26 के सिद्धिविनायक मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी। पंडित आसाराम शास्त्री जी ने मंदिर सभा व महिला मंडल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया
मंदिर में बनी बाल गोपाल की लीला को झांकीयों के द्वारा दर्शाया गया
इनके बारे विस्तृत में बताते हुए पंडित आसाराम शास्त्री व श्रवण कुमार शास्त्री
महिला मंडल की गुलशन, आरती बंसल व बिनु ने सजावट का बेहतरीन काम किया। जिसके लिए पुजारी जी इन सब को आशीर्वाद दिया।