हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी सिहाग।
पंचकूला, 6 सितंबर: जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा है कि जब हमारी पार्टी जजपा के कुछ लोग जिनको पार्टी ने बहुत कुछ दिया था लालचवश तथा स्वार्थ के वशीभूत होकर पार्टी को मंझधार में छोड़कर बीजेपी या कॉंग्रेस में जा रहे थे तब बहुत से राजनीतिक पार्टियों के लोग हमारे ऊपर तंज कस रहे थे कि हमारे नेता इन जाने वालों को सम्भाल नहीं पाए । सिहाग ने कहा कि कल तक प्रदेश की एक पार्टी विशेष के कुछ नेता बडे बडे दावे कर रहे थे कि उनकी पार्टी काडर बेस्ड पार्टी है जहां पूरा अनुशासन है, पर ज्यों ही उस पार्टी के नेतृत्व ने विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें अपने सच्चे एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार करके ज्यादातर हल्को में पैराशूट उम्मीदवार उतारे तब से उस पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने बगावत शुरू कर दी है तथा सेंकड़ों पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उस पार्टी को गुडबाय कह दिया है, ये बात थी अंधभक्त लोगों की पार्टी बीजेपी की।
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने चुटकी लेते हुए कहा कि असली खेला तो जब होगा तब कांग्रेस पार्टी की टिकटे घोषित होगी तब देखना कितना घमासान मचेगा। सिहाग ने कहा कि हमारी पार्टी तो नई थी पर इन राष्ट्रीय पार्टियों का हाल देखो ? उन्होंने उम्मीद जताई कि इन दोनों पार्टियों के लोग ही इनको हराने का काम करेंगे क्योंकि इन दोनों पार्टियों के नेताओं ने काफी हल्को में एक एक हल्के से पांच पांच लोगों को चुनाव में टिकट देना का झूठा वादा कर रखा था । अब इनको पोल खुलने लगी है जिससे ये भगदड़ मची है।