Breaking News

हम ओपीएस के खिलाफ नहीं, CM के बयानों में गंभीरता नहीं

हम ओपीएस के खिलाफ नहीं, CM के बयानों में गंभीरता नहीं

बीजेपी अध्यक्ष का दावा, मुख्यमंत्री के बयानों में गंभीरता नहीं

भारतीय जनता पार्टी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूरी तरह से स्पष्ट किया है कि बीजेपी ओपीएस के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस प्रकार का प्रचार-प्रसार कांग्रेस पार्टी कर रही है, वह सही नहीं है। हम कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का। शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के ओपीएस पर स्टैंड को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने यह बात कही।

जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान सहित जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनी हैं, वहां तो दोबारा एनपीएस लागू कर दी गई, तो डा. बिंदल ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हम कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। पहले उन्होंने सडक़ों का जिक्र छेड़ दिया,फिर बनाई जा रही टनलों का।

जब दोबारा पूछा गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में आए छह पूर्व विधायकों को सीएम कभी कालेनाग कहते हैं, कभी मेंढक तो कभी भेड़ें। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई हैं, तब से मुख्यमंत्री सुक्खू बताएं कि उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया हैं।

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री का एजेंडा मात्र भाजपा को गाली देना है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया कि कोई डायरेक्टर है, पर कोई अच्छा डायरेक्टर नहीं है, जिस कारण फिल्म फ्लॉप होने जा रही है। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि इस तरह के बयानबाजी से वह क्या साबित करना चाहते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले, मुख्यमंत्री कर रहे ‘ढिंका चिका’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता आपसे गंभीर मुद्दों पर सवाल पूछ रही है और आप ‘ढिंका चिका’ कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि प्रत्येक घर से महिलाओं को 1500 दिए जाएंगे। एक महिला को 1500, दो महिलाओं को 3000 और तीन को 4500 रुपए ।

विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि महिलाओं के खाते में 1500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। कहा था कि यह पहली कैबिनेट से ही दिया जाएगा, लेकिन एक पैसा नहीं लिमा। अब जब दूसरा चुनाव प्रदेश में आया है, तो फिर से फार्म भरवाएं जा रहे हैं। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि पहले वाले 2022 के फॉर्म कहां पड़े हैं।

About News Next

Check Also

Latest Haryana News:हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का एक्शन में आगाज: पहले दिन ही बस स्टैंड के सुपरिंटेंडेंट को किया सस्पेंड

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का एक्शन में आगाज: पहले दिन ही बस स्टैंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *