Breaking News

हरियाणा के 3 लाख पेंशनरज संघर्ष की राह पर:-के सी भारद्वाज।

हरियाणा के 3 लाख पेंशनरज संघर्ष की राह पर:-के सी भारद्वाज

पंचकूला 12 जुलाई (संदीप सैनी) आज हरियाणा पेंशनर्स समाज पंचकूला के पदाधिकारीयों की बैठक  सेक्टर 14 पंचकूला में जिला उप प्रधान सरदार हरशरण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज ने बताया कि माननीय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने पेंशन कम्युटेशन कटौती 12 वर्ष के बजाय 15 वर्षों में किए जाने पर रोक लगा दी है और मामले में सुनवाई की आगामी तिथि 21 अगस्त 2024 निश्चित की है।इसी प्रकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 30 जून को प्रत्येक वर्ष सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारी व अधिकारियों को सेवा में 365 दिन पूरे करने उपरांत एक नेशनल वार्षिक वृद्धि दिए जाने बारे ऐतिहासिक निर्णय दिया है जिसे केंद्र सरकार के कई विभागों ने लागू भी कर दिया है, परंतु हरियाणा सरकार मुक दर्शक बनी हुई है। के सी भारद्वाज ने कहा कि सरकार समय रहते इन दोनों बिंदुओं पर तत्काल सकारात्मक कार्यवाही करें ताकि 3 लाख पेंशनरज के रोष को दूर किया जा सके। इसके साथ ही संगठन सचिव जयपाल नांदल ने चिरकाल से लंबित मांगों बारे कहा की सरकार ने अभी तक 65,70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर की मूल पेंशन में 5 ,10 व 15% की बढ़ोतरी नहीं की है । इसी प्रकार चिकित्सा भत्ता₹1000 से बढ़कर₹3000 प्रतिमाह नहीं किया है, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा प्रदान नहीं की है। नागरिकों को रेल किराए भाड़े में पूर्व की भांति 40% की छूट प्रदान नहीं की है। इन सभी मांगों के पिछले लगभग 10 वर्षों से ना माने जाने के कारण 5 अगस्त को हरियाणा पेंशनर्स समाज की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें आगामी रणनीति घोषित की जाएगी। बैठक में हरशरण सिंह , के सी भारद्वाज, जयपाल नांदल, आर एस सैनी, आजाद दिलेर, धन सिंह मेहला, सोमनाथ भारद्वाज ,भूपेंद्र सचदेवा, एच के शर्मा ,अतर सिंह, बलिहार अली, सरदारी लाल ,महावीर मान,अनुराग श्रीवास्तव शामिल रहे।

About संदीप सैनी

Check Also

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार होंगे और मजबूत, HERC ने उपभोक्ता संरक्षण सेल का किया पुनर्गठन

चंडीगढ़, 10 अप्रैल, 2025 : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *