हरियाणा पेंशनर्स समाज राज्य कार्यकारिणी की 5 अगस्त को रोहतक में लंबित मांगों बारे होगी निर्णायक बैठक – के सी भारद्वाज
पंचकूला 3 अगस्त (संदीप सैनी) आज हरियाणा राज्य पेंशनर्स समाज राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक 5 अगस्त को मानसरोवर पार्क सीनियर सिटीजन क्लब रोहतक में आयोजित की जाएगी। जिसमें 22 जिलों से प्रधान, सचिव व प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और पिछले 9- 10 वर्षों से पेंशनर्स समाज की लंबित मांगे सरकार द्वारा ना माने जाने के कारण विशेष रणनीति की घोषणा की जाएगी। इस बारे संगठन सचिव जयपाल नांदल व वरिष्ठ सदस्य के सी भारद्वाज ने कहा कि पेंशनर्स समाज की मुख्य मांगे जिनमें 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मूल बेसिक पेंशन में 5, 10 व 15% की बढ़ोतरी करना ,मेडिकल भत्ता₹1000 से बढ़कर 3000 रुपए प्रतिमाह करना, कैशलेस मेडिकल चिकित्सा सुविधा पूर्ण रूप से लागू करना , करोना काल में 18 महीने का रोका गया DA 6% ब्याज सहित बकाया धन राशि जारी करना , माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मचारीयों एवं अधिकारियों को एक नोशनल वार्षिक वेतन वृद्धि देना, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा प्रदान करना इत्यादि मांगे शामिल है। इन मांगों के ना माने जाने के कारण 3 लाख पेंशनर्स का सरकार के प्रति भारी रोष और आक्रोश है। सरकार की हठधर्मी को देखते हुए और अक्टूबर 2024 में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा पेंशनर्स समाज बैठक में कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होगा जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।