Breaking News

हरियाणा में अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, मंथली व हत्याओं की वारदातें करने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग 

 

 

सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग

सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

 

चंडीगढ़ 10 जुलाई (संदीप सैनी) आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि हांसी के प्रमुख व्यापारी हीरों शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए दुख प्रकट किया। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार को अपराधियों का पुख्ता से पुख्ता इलाज करना चाहिए और अपराधियों द्वारा रविंद्र सैनी की हत्या करने पर प्रदेश के व्यापार व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। हरियाणा प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आज हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता तो क्या पुलिस कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं है। अपराधी प्रदेश में दिन-दिहाड़े दुकानों पर फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। हरियाणा में अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, मंथली व हत्याओं की वारदातें करने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि क्राईम के मामले में हरियाणा अव्वल स्थान पर है। केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों 2023 के अनुसार हरियाणा में 974 हत्या, 1701 दुष्कर्म, 139 गैंगरेप, 3871 अपहरण, 10946 महिलाओं पर अपराध, 271 लूटपाट में लाखों चोरियों की वारदातें हो चुकी है। आंकडे के अनुसार हरियाणा में लगभग तीन हत्याएं हर रोज हो रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी दिन-दिहाड़े व्यापारियों की दुकानें पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांग रहे है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को अपराध खत्म करने लिए पुलिस प्रशासन को खुली छूट दे देनी चाहिए ताकि पुलिस प्रशासन मौके के हालात को देखते हुए अपराधियों का पक्का इलाज करके अपराध को खत्म कर सके।

 

 

About संदीप सैनी

Check Also

रियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर बढ़त बनाई

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त, कांग्रेस का उलटफेर

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर बढ़त बनाई हरियाणा विधानसभा चुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *