Breaking News

हर छात्र को पर्यावरण सरंक्षरण में अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी :प्रियंका पुनिया


*हर छात्र को पर्यावरण सरंक्षण में अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी :प्रियंका पुनिया*

पंचकूला 10 जुलाई (संदीप सैनी) आज सेक्टर 26 पंचकुला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त पंचकुला के लिए आसमान फाउंडेशन ने विशेष सभा का आयोजन किया गया । इसके तहत बच्चों ने नाटक और भाषण के द्वारा प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त विषयों पर अपना संदेश दिया ।बच्चों ने बड़ी ही अच्छी प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर तथा आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्षा प्रियंका पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जागरूक किया ।

श्रीमती पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए पर्यावरण सरंक्षण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की अपील की ।श्रीमती पुनिया ने बताया कि अब समय आ गया है जब हर बच्चे को भी सचेत होकर पर्यावरण संरक्षण में आगे आना होगा । जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम बढ़ते तापमान में नज़र आ रहे ये काफ़ी भयावह स्तिथि की और इशारा कर रहा है ।

क्लाइमेट एक्टिविस्ट आदित्य चौधरी ने बच्चों को पानी बचाने तथा पॉलीथिन इस्तेमाल ना करनी की शपथ दिलायी ।इस अवसर पर विधालय के शिक्षकगण भी उपस्तिथ रहे ।

About संदीप सैनी

Check Also

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, बल्कि इंडस्ट्री का भाईचारा

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, बल्कि इंडस्ट्री का भाईचारा

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *