Bigg Boss 18: वीकेंड का वार का शेड्यूल बदला, सलमान खान अब केवल शुक्रवार-शनिवार को आएंगे नजर
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार सेगमेंट में मेकर्स ने बड़े बदलाव किए हैं, जिससे सलमान खान के फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अब तक सलमान खान शनिवार और रविवार को दर्शकों से रूबरू होते थे, लेकिन नए बदलाव के अनुसार, ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड अब शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित होगा।
सलमान की मौजूदगी अब शुक्रवार-शनिवार को: बिग बॉस से जुड़ी जानकारी साझा करने वाले एक लोकप्रिय पेज ने X पर पोस्ट करके बताया कि अब से सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ में शुक्रवार को रात 10 बजे और शनिवार को रात 9:30 बजे नजर आएंगे।
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन: इस बदलाव को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं। एक ओर, कुछ दर्शकों का मानना है कि वीकेंड का वार का शेड्यूल बदलना अच्छा निर्णय है, जबकि कई फैंस ने अपनी नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “शनिवार और रविवार वीकेंड का वार के लिए सबसे सही दिन हैं,” तो वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बाकी के दिन सलमान भाई अब फार्महाउस पर रहेंगे।”
पहले भी हो चुके हैं बदलाव: बिग बॉस के मेकर्स ने इससे पहले भी वीकेंड का वार के दिनों में बदलाव किया था, लेकिन इस बार के बदलाव ने दर्शकों के बीच बहस छेड़ दी है।