Related Articles
CM अरविंद केजरीवाल और BRS नेत्री के.कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी
Arvind Kejriwal :आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को फिर झटका लगा है।
Highlights :
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से तगड़ा झटका
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और BRS नेत्री के.कविता की न्यायिक हिरासत बढाई
कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। ताजा मामले में दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले से जुड़े ईडी केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गयी है। कोर्ट ने BRS नेता के कविता की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। बता दें, वे भी इसी मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इसके साथ ही कोर्ट ने चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत को भी 7 मई तक बढ़ाया है।
केजरीवाल की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करेगा एम्स
वहीं, न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में आया है। जब कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक की एक याचिका को खारिज कर दिया था। इसमें केजरीवाल ने मांग की थी कि उन्हें पत्नी सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी में अपने डॉक्टर्स से रोजाना 15 मिनट तक मेडिकल कंसल्टेशन की इजाजत दी जाए. हालांकि, कोर्ट ने निर्देश दिया कि केजरीवाल को जरूरी मेडिकल इलाज दिया जाए।
गिरफ्तारी के हो चुके पुरे एक महीने
गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पिछले महीने ही 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसी तरह से BRS नेत्री के कविता को भी हैदराबाद से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था। यह गिरफ्तारी और अब न्यायिक हिरासत का बढ़ाया जाना चुनाव के लिहाज से आम आदमी पार्टी के लिए काफी नुकसान दायक होगा।