- सैक्टर 18 व 19 में 2229 आवेदकों को मिले भूखंड
- कोई आवेदक नहीं रहा लाभ से वंचित, सबको तीस-तीस गज के प्लाट मिले
CM Urban Housing Scheme: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर 18 और 19 में 2229 लाभार्थियों को तीस-तीस गज के प्लाट आवंटित कर दिए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह बुधवार 26 जून को रोहतक में इन सभी लाभपात्रों को प्रदेश स्तरीय समारोह में इन भूखंडों के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का ड्रा CM Urban Housing Scheme
एडीसी एवं रेवाड़ी नगर परिषद की प्रशासक अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में स्थानीय केएलपी कालेज के सभागार में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का ड्रा निकाला गया। इस ड्रा के माध्यम से आवेदकों को यह ज्ञात हुआ कि उनको कौन सा प्लाट नंबर दिया जाएगा। पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर का एक बटन क्लिक कर योजना के सभी 2229 आवेदकों को सैक्टर-18 व 19 में प्लाट नंबर दे दिए गए। एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए आवास कार्यक्रम देशभर में शुरू किया हुआ है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पिछले साल सितंबर माह में फार्म भरवाए गए थे। इसमें वही परिवार आवेदन कर सकते थे, जिनकी फैमिली आईडी में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपए या इससे कम है।
2229 आवेदकों ने प्लाट की बुकिंग करवाई
एडीसी ने बताया कि रेवाड़ी शहर में इस वर्ष फरवरी माह में 2229 आवेदकों ने दस हजार रूपए की राशि का भुगतान कर प्लाट की बुकिंग करवाई थी। हाउसिंग फोर ऑल डिपार्टमेंट ने इन सभी आवेदकों को एचएसवीपी से मिलकर भूखंड दे दिए हैं। आवेदकों को एक प्लाट के लिए कुल एक लाख की राशि जमा करवानी है। इसमें दस हजार रूपए प्लाट के कागजात मिलने के बाद एक माह में और शेष 80 हजार रूपए की राशि 6 किस्तों में प्लाट का कब्जा मिलने के बाद अदा करनी है। लाभपात्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, घूमंतू जाति, अनुसूचित वर्ग तथा विधवा महिलाएं शामिल हैं। रेवाड़ी में घूमंतू परिवारों के 15, विधवा श्रेणी में 248, अनुसूचित वर्ग के 662 एवं 1304 अन्य लाभपात्र शामिल हैं।
आवास आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन CM Urban Housing Scheme
एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि आवास आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें उनके अलावा एसडीएम बावल मनोज कुमार, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक, एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी दीपक घनघस, नगरपरिषद के अभियंता प्रवीन राघव व एसटीपी रेणुका सिंह शामिल थी। कमेटी बगैर किसी पक्षपात के यह प्रक्रिया संपन्न करवाई है। ड्रा के समय केएलपी कालेज परिसर तथा सभागार में आवेदक व उनके परिवारों के सदस्य आए हुए थे। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंर्तगत अत्यंत न्यूनतम मूल्य पर सैैक्टर में प्लाट मिलने से इन नागरिकों का अपना घर बनाने का सपना अब साकार हो सकेगा।
ड्रा के दौरान मौजूद
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निकाले गए ड्रा के दौरान मौजूद एडीसी अनुपमा अंजलि, अन्य अधिकारी व आवेदनकर्ता।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन