Related Articles
Delhi CM Residence: दिल्ली CM आवास से बाहर निकलीं स्वाति मालीवाल, पुलिस ने री-क्रिएट किया क्राइम सीन
Delhi CM Residence: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने CM आवास में सीन रीक्रिएट किया है। पुलिस स्वाति को लेकर शुक्रवार यानी 17 मई शाम को सीएम आवास पहुंची थी। ताकि 13 मई के घटना का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस ने सीएम आवास के स्टाफ से पूछताछ की।
सीन रिक्रिएशन के 40 मिनट में क्या-क्या हुआ
दिल्ली पुलिस ने यह देखा कि कहां पर सोफा था। जिस पर स्वाति मालीवाल बैठी थीं। वहां से कितनी दूरी पर टेबल था। आरोपी बिभव कहां से आए थे। किस जगह पर मारपीट हुई। कैसे मारा और कैसे धक्का दिया गया।
मौके की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने जिन जगहों के बारे में बताया वहां से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल भी लिए।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कल यानी 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करते हुए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है।
आपको बता दें कि ये एफआईआर बिभव कुमार पर सिविल लाइंस पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दर्ज किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं। इस कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया है।
वह पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी। वह वीडियो में कह रही हैं कि आज मैं इन लोगों को सबको बताऊंगी। मुझे डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) से बात करने दो। वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देती
सुनाई दे रही हैं कि यदि वह उन्हें छूता है तो वह उसे भी नौकरी से निकलवा देंगी।