Breaking News

Groom Dies Next Day of Wedding: शादी के अगले दिन दूल्हे की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

Groom Dies Next Day of Wedding: हरियाणा के फरीदाबाद में शादी के दो दिन बाद दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूल्हे का शव पेड़ से लटका मिला। परिजन अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है। दूल्हे का शव धौज थाना क्षेत्र के नेकपुर के जंगलों में मिला।

हाथरस, उत्तर प्रदेश का रहने वाला Groom Dies Next Day of Wedding

जानकारी के मुताबिक 28 साल के विकास की 24 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के तीन दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वह मूल रूप से गांव शिवचली, सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसका भाई विकास एक प्राइवेट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाता था। यह घर पर ट्यूशन भी था।

धूमधाम से बारात निकली

उन्होंने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पीलवा गांव निवासी शिल्पा से हुई थी। 24 अप्रैल को धूमधाम से बारात निकली और 25 अप्रैल को विकास अपनी दुल्हन को घर ले आया। 26 अप्रैल को शाम 5 बजे कंगना की ओपनिंग सेरेमनी हुई।

थाने पर कोई सुनवाई नहीं

इसके बाद वह करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल ही बाजार की ओर चल दिया। रास्ते में गांव के ही एक लड़के ने उसे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी। इसके बाद विकास घर नहीं लौटा। परिजन और गांव वाले विकास को इधर-उधर तलाशते हुए रात करीब 10 बजे पुलिस के पास पहुंचे। लेकिन थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने अपने स्तर पर फोन की लोकेशन चेक की तो विकास की लोकेशन दिल्ली आई।

हत्या की आशंका जताई Groom Dies Next Day of Wedding

यह 27 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे चालू हुआ और फिर बंद हो गया। फिर करीब साढ़े छह बजे फोन दोबारा आया और फिर बंद हो गया। बाद में शाम करीब सात बजे फोन आया कि विकास ने फरीदाबाद के नेकपुर में फांसी लगा ली है। परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गयी है।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

Forest Fire on the Banks of Yamuna in Agra

Forest Fire on the Banks of Yamuna in Agra: प्रकृति पर कहर; आगरा में यमुना किनारे जंगल में आग

Forest Fire on the Banks of Yamuna in Agra: आगरा में यमुना नदी के किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *