Wednesday , September 18 2024
Breaking News

Himachal Election: चुनावों के बीच शराब का खेल, कोटला में पकड़ी बड़ी खेप

Himachal Election:

चुनावों के बीच शराब का खेल, कोटला में पकड़ी बड़ी खेप

जवाली।

 जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में कोटला में 15 पेटी अवैध शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कोटला में नाकाबंदी कर रखी थी कि इस दौरान कार

(एचपी 54सी-3338) को रोककर तलाशी ली तो 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवनीश कुमार निवासी सोलदा के खिलाफ केस दर्ज कर कार व शराब को कब्जे में ले लिया है।

आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने कोटला में अवनीश कुमार निवासी सोलदा की कार से 15पेटी अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार व शराब को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

About News Next

Check Also

मुफ्त बस यात्रा से महिला सशक्तिकरण नहीं होता सशक्त करना है तो हमें विधानसभा भेजो: बेनु राव

मुफ्त बस यात्रा से महिला सशक्तिकरण नहीं होता सशक्त करना है तो हमें विधानसभा भेजो: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *