Himachal Election:
चुनावों के बीच शराब का खेल, कोटला में पकड़ी बड़ी खेप
जवाली।
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में कोटला में 15 पेटी अवैध शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कोटला में नाकाबंदी कर रखी थी कि इस दौरान कार
(एचपी 54सी-3338) को रोककर तलाशी ली तो 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवनीश कुमार निवासी सोलदा के खिलाफ केस दर्ज कर कार व शराब को कब्जे में ले लिया है।
आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने कोटला में अवनीश कुमार निवासी सोलदा की कार से 15पेटी अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार व शराब को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।