Related Articles
बिग बॉस 18 में मिड वीक एविक्शन का बड़ा ट्विस्ट, इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का हुआ सफर खत्म!
बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है, जहां हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो के मिड वीक एविक्शन में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री को बाहर का रास्ता दिखाने की खबर आ रही है।
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स पर खतरा
हाल ही में शो में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स- एडन रोज, अदिति मिस्त्री, और यामिनी मल्होत्रा ने एंट्री ली थी। बिग बॉस ने घरवालों को यह अधिकार दिया कि वे तय करें कि इनमें से कौन घर में रहेगा और कौन बाहर जाएगा।
अदिति मिस्त्री पर गिरी गाज?
सूत्रों के मुताबिक, इस टास्क में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने बाहर कर दिया है। हालांकि, अब तक मेकर्स या चैनल की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नॉमिनेशन में 7 कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते नॉमिनेशन में श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा, सना अरफीन खान, कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। अदिति मिस्त्री के एविक्ट होने की खबर के बाद अब दर्शक जानने को बेताब हैं कि अगला नंबर किसका है।
शो में बढ़ा ड्रामा
वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने के साथ-साथ डबल एविक्शन का संकेत भी दे सकते हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 के आगे के एपिसोड्स में और भी रोमांचक मोड़ आने की संभावना है।