Breaking News

Latest Update:बिग बॉस से बाहर आईं हेमा शर्मा ने सलमान खान पर की प्रतिक्रिया, कहा- “मैं कोई फैन-वैन नहीं हूं”

हेमा शर्मा ने बिग बॉस के बाद सलमान खान पर साधा निशाना, बोलीं- “मैं कोई फैन-वैन नहीं हूं, उन्होंने बहुत पापड़ बेलवाए”

बिग बॉस से बाहर आईं हेमा शर्मा ने सलमान खान पर की प्रतिक्रिया, कहा- "मैं कोई फैन-वैन नहीं हूं"

रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हाल ही में हुई हलचल के बीच ‘वायरल भाभी’ के नाम से मशहूर हेमा शर्मा ने सलमान खान को लेकर कुछ विवादित टिप्पणियां की हैं। शो से बेघर होने के बाद हेमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान के प्रति अपने विचार साझा कर रही हैं।

हेमा ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मेरी जिंदगी में ये पहले इंसान हैं, जिनसे मिलने की मैंने ख्वाहिश रखी थी। मां कसम, मुझे किसी से मिलना-विलना नहीं है। सलमान खान ने मेरी जिंदगी में मेहनत कराई है। इतना सब कुछ जो भी हुआ, वो आपकी वजह से हुआ सलमान जी, वरना मैं भी इतनी अच्छी नहीं हूं कि किसी से मिलने के लिए इतने पापड़ बेलूं।”

इस पर जब उनसे पूछा गया कि फिर भी सेल्फी क्यों नहीं मिली, तो हेमा ने उत्तर दिया, “सेल्फी नहीं मिली इसी बात का ही तो दुख है। मैं बोल रही हूं कि बर्थडे वाले दिन बुला लेना, सेल्फी दे देना।”

हेमा ने आगे कहा, “मैं फैन-वैन नहीं हूं आपकी। मैं आपका सम्मान करती हूं। प्यार-व्यार नहीं करती, बस सम्मान करती हूं। सम्मान के बढ़कर कुछ नहीं होता है।” इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये सच है मेरी जनता। मैं इंडस्ट्री में इनकी वजह से आयी थी और साथ में काम भी किया।”

हेमा की इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के अनेक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिससे यह साफ होता है कि उनकी बातें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।

wedsite add

About Special Correspondent

Check Also

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर तेलंगाना सरकार का सख्त फरमान: 'न पटियाला पेग' गाएं, न बच्चों को स्टेज पर बुलाएं

Latest News Online:दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर तेलंगाना सरकार का सख्त फरमान: ‘न पटियाला पेग’ गाएं, न बच्चों को स्टेज पर बुलाएं

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर तेलंगाना सरकार का सख्त फरमान: ‘न पटियाला पेग’ गाएं, न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *