Breaking News

Mumbai Indian’s Defeat: विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्या काम करें Hardik Pandya ने मुंबई इंडियन की पराजय के लिए चेन्नई सुपर किंग के दो प्लेयर्स को ठहराया जिम्मेदार

Mumbai Indian’s Defeat: मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में अपमानित हुई। आईपीएल के एल क्‍लासिको कहे जाने वाले महा मुकाबले में मुंबई को वानखेड़े स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों 20 रन से हरे।

जानें हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद क्‍या कहा

मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच महा मुकाबला हो तो इसे आईपीएल में एल क्‍लासिको कहा जाता है। आईपीएल की दो सबसे मजबूत और सफल टीमों के बीच रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर भिड़ंत हुई, जिसमें मेहमान टीम ने 20 रन के अंतर से मैच जीतकर मेजबान टीम को आवास पर लज्जित कर दिया

पहले बल्‍लेबाजी की सीएसके ने Mumbai Indian’s Defeat

20 ओवर में 206/4 का स्‍कोर खड़ा कर दिया । जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 186/6 का ही स्‍कोर बना सकी। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि मैच जीता जा सकता था, लेकिन सीएसके के दो खिलाड़‍ियों ने मैच का पूरा रुख बदलकर रख दिया।

हार्दिक पांड्या ने कहा

निश्चित ही लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता था। मगर चेन्नई सुपर किंग ने शानदार गेंदबाजी की और मथीश पथिराना दोनों टीमों के बीच का फर्क थे। सीएसके की योजना थी और उन्‍होंने बड़ी बाउंड्री का अच्‍छी तरह से उपयोग किया। सीएसके को इसलिए भी सफलता मिली क्‍योंकि विकेट के पीछे से एक शख्‍स (एमएस धोनी) उनको बता रहा था कि क्‍या काम कर रहा है।
गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और सीएसके मैच में आगे निकल गए। पथिराना के गेंदबाजी करने से प्रथम हम मैच में बने हुए थे। शिवम दुबे के खिलाफ स्पिनर को लगाने की सोची थी, लेकिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना बहुत मुश्किल था। अब हम अपने अगले चार मुकाबले अपने होम ग्राउंड से बाहर खेलेंगे। अगर हम स्‍मार्ट हुए तो जो लक्ष्‍य चाहते हैं, उसे हासिल कर लेंगे और इसके साथ ही मैच भी जीत लेते।

अगला मुकाबला कब मुंबई का Mumbai Indian’s Defeat

मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त छह मैचों में चार शिकस्‍त के साथ आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर अधिकारकृत है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की अगली भिड़ंत गुरुवार को पंजाब किंग्‍स से मुल्‍लांपुर में होगी। मुंबई इंडियंस की कोशिश जीत की पटरी पर वापिस लौटने की रहेगी, लेकिन उसके लिए पंजाब किंग्स को उसके ही घर में मात देना इतना भी आसान नहीं होगा।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

Sunrisers Hyderabad Won the Match

Sunrisers Hyderabad Won the Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से जीता मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *