PM Modi Targets Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस बीच PM नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू में रैली कर रहे हैं। इस दौरान PM ने कहा की पूरा राजस्थान कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं सकंल्प लेती है।
फिर एक बार मोदी सरकार PM Modi Targets Congress
लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राजनीतिक समूह ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस बीच PM नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू में रैली को विबोधित कर रहे हैं। इस दौरान PM ने कहा की पूरा राजस्थान कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
जो अब तक हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर
मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं सकंल्प लेती है। कहा कि जो काम अब तक हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है।बहुत सारे सपने हैं हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। PM ने इसी के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि राम का नाम अगर ले लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।
घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का लगातार प्रयास
PM ने आगे कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है।मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है। आज हम जल जीवन मिशन योजना लेकर घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जा चुका है। कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।
भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी PM Modi Targets Congress
राजस्थान के 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। यानी जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने वर्ष में नहीं हुए वो हमने 10 साल में करके दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं जब नीयत सही तो नतीजे सही।
PM मोदी ने कांग्रेस को लेकर ये कहा
देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा शमन को प्रथमता दी है। ये वो लोग हैं जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी विश्वास का अपमान कर रही थी।
PM ने हमला बोलते हुए कहा
कांग्रेस और INDI alliance वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं। इन्हें गरीब, दलित के कल्याण से उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। इसी कांग्रेस ने दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया। इन लोगों ने देश में संकट लगाया और संविधान को बंधक बनाया। इस INDI alliance के लोगों ने कभी पिछड़ा जाति आयोग को आवश्यक दर्जा नहीं दिया। दशकीय पुरानी ये मांग भाजपा सरकार ने पूरी की।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन