Wednesday , September 18 2024
Breaking News

Swati Maliwal: मालीवाल से दुर्व्यवहार पर गरमाई सियासत

Swati Maliwal: मालीवाल से दुर्व्यवहार पर गरमाई सियासत

राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएम को भेजा सम्मन, आप सांसद के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी

News Next ब्यूरो — नई दिल्ली

आप सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में दुर्व्यवहार पर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर मालीवाल से दुर्व्यवहार पर के आरोप हैं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को सम्मन भेजा है। महिला आयोग ने बिभव को शुक्रवार (17 मई) की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने ज्यादा देखा नहीं है, क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं। किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी। मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी। बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है? बीजेपी ने हाथरस पर कुछ नहीं किया।

उन्नाव के केस में कुछ नहीं किया। बीजेपी ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। अगर सही मायने में कुछ गलत हुआ है तो मैं उस महिला के साथ खड़ी हूं। अगर स्वाति मुझसे बात करना चाहेंगी तो मैं बात करूंगी। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्पीडऩ के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापंदड नहीं अपनाना चाहिए। इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।

बदसलूकी केस में स्वाति से साढ़े चार घंटे पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति का बयान लेने उनके घर पहुंचे थे। गौरतलब है कि इंडिया ब्लॉक की प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। बिभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया। मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस को लेकर केजरीवाल से सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब

नहीं दिया। इस दौरान दोनों को एक साथ गाड़ी में बैठा देखा गया।

About News Next

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *