सीतापुर के अधिवक्ता को मिल रही खूब सराहना, अंग्रेजी वर्णमाला में की तब्दीलियां
खास तौर पर बच्चे अंग्रेजी की वर्णमाला में ए फॉर एप्पल बी फॉर बॉल ही आज तक पढ़ते हैं लेकिन अब बच्चे ए फॉर एप्पल बी फॉर बॉल नहीं बल्कि और अर्जुन और बलराम पढ़ सकते हैं अध्यापकों के सोशल मीडिया पर ऐसे ही अंग्रेजी वर्णमाला का खूब प्रचार हो रहा है जिसमें ए से लेकर जेड तक शब्द भारतीय पौराणिक संस्कृति और इतिहास से लिए गए हैं शिक्षकों का यह भी मानना है कि यह बच्चों के लिए एक अलग और खास तरह का अनुभव होगा और इसमें वह बालपन में ही भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अंग्रेजी वर्णमाला की पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध है और इसमें शब्दों के साथ फोटो भी उन महान शूरवीरों के फोटो भी दिखाए गए हैं जो हमारे इतिहास में हमारी संस्कृति में एक खास अहमियत रखते थे साथ ही संबंधित शब्द जो होगा उसका भी वर्णन दिया गया है बता दें कि ऐसे ही वर्णमाला हिंदी में तैयार करने की भी तैयारी की जा रही है क्योंकि अंग्रेजी में तैयार की गई इस तरह की वर्णमाला को खूब सराहना मिल रहे हैं!