Breaking News

पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को क्यों लगाई लताड़,’पठान’ फिल्म से क्या है इसका कनेक्शन ?

‘पठान’ फिल्म विवाद के बीच आया पीएम मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि वह फिल्मों पर बेवजह की बयानबाजी से बचें। बता दें कि 16-17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री ने ये बातें कही। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि मीडिया पर पूरे दिन चलाए गए।

मोदी ने पार्टी नेताओं के बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी

बता दें कि प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब देश में शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल पठान फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा जैसे रंग की बिकनी में दिखाने पर विवाद है, जिसके चलते भाजपा के कई नेताओं ने पठान फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी।

खबरें और भी हैं…..मिशन 2024 के लिए क्या है BJP का प्लान,क्या पार्टी मोदी फैक्टर को कर पाएगी मजबूत ?

महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने फिल्म पर खड़े किये थे सवाल

बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि क्या फिल्म को सस्ती लोकप्रियता दिलाने के लिए यह सब किया गया या फिर सोची समझी साजिश के तहत यह विवाद खड़ा किया गया है। राम कदम ने यह भी कहा कि अगर कोई फिल्म या टीवी धारावाहिक हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान करता है तो उसे महाराष्ट्र में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…..1 महीने से बंद पड़ी हिमाचल की सीमेंट फैक्ट्रियां ,ट्रकों में लगने लगा जंग

BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE पाएं इस LINK पर…….http://blognext.in

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी पठान विवाद पर बयान दिया था

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पठान विवाद पर बयान दिया था। उन्होंने मांग की थी कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए वरना फिल्म को मध्य प्रदेश में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पठान फिल्म के गाने को लेकर आपत्ति जताई गई।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Threat to Kill with Casteist Words

Threat to Kill with Casteist Words: शिकायतकर्ता बोले वेतन देने के बदले जातिसूचक शब्द के साथ दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर: Threat to Kill with Casteist Words: सदर थाना बिलासपुर में वेतन देने के …