राहुल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची उनके घर !
Delhi Police reached Rahul Gandhi’s house:कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के घर दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची।बता दें कि राहुल गाँधी को नोटिस दिया गया था.उस नोटिस का जवाब उन्होंने नहीं दिया जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुँच गई।इस घटना की कांग्रेस नेता निंदा कर रहे हैं।दरअसल राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि,श्रीनगर में कुछ महिलाएं उनसे मिली और उनसे कहा कि उनका यौन उत्पीड़न होता है ,और उन्हें न्याय नहीं मिलता।
राहुल के बयान पर पुलिस की कार्रवाई
राहुल गाँधी के इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने उनको नोटिस भेजा ,और उनसे जानना चाहा कि वो कौन सी महिलाएं हैं ?और वो उन महिलाओं से बात करके उन्हें न्याय दिलाना चाहते हैं।नोटिस भेजने के बाद जब राहुल गाँधी ने कोई जवाब नहीं दिया तो दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके घर तक पहुँच गई। पुलिस ने कहा कि वो राहुल गाँधी से उनके महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बात करना चाहते हैं।
खबरें और भी हैं….. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर पंजाब में बवाल
इस घटना से भड़के कांग्रेस नेता
इस घटना की कांग्रेस नेताओं ने निंदा की है। जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस आखिर राहुल से 45 दिन बाद क्यों पूछताछ करना चाहती है। अगर वे इतना चिंतित हैं, तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए। इसके आलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।
खबरें और भी हैं….. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित,दूसरे दिन भी पुलिस तलाश में जुटी:कब होगी पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल ?
पुलिस चाहती है राहुल से महिलाओं की डिटेल्स
दरअल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पुलिस उन महिलाओं की डिटेल चाह रही है,ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। राहुल गाँधी ने कश्मीर में कहा था कि उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की है उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है।और इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है।