Breaking News

आखिर किसने कहा केजरीवाल को महाठग ?कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे लिए 50 करोड़……

जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने लिखी चिठ्ठी,जिसमे खोली कई नेताओं की पोल ,जानिए पूरा सच !
खुद को आम जनता से सरोकार रखने वाली पार्टी बताने वाली “आप” पर जेल में बैठे एक कैदी ने चिठ्ठी लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इतना ही नहीं दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को भी उस चिठ्ठी में सुकेश ने महाठग बताया है. बता दें की मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 3 पन्नों की चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है- मैं अगर ठग हूं तो केजरीवाल महाठग हैं। उन्होंने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे, जो मैंने दिए।सुकेश ने लेटर में लिखा- 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे। उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। सुकेश ने कहा है कि जो भी जानकारी दी गई है, वह सच है और इसकी जांच कराई जा सकती है। सुकेश ने अपने वकील के नाम एक अन्य पत्र में लिखा- 1 नवंबर को मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। इसमें बताया था कि जेल में सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के बदले में केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान

Latest News Online:एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान

एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *