छोटी उम्र से ही पैसे जमा कर दूसरो की मदद करने का शोक रखते हैं प्रज्वल गौतम !
हिमाचल डेस्क – जिला सोलन दारला घाट के प्रज्वल गौतम सपुत्र गोपाल गौतम ने अपनी पॉकिट मनी को इकट्ठा कर जो 11हजार रुपए की जमापूंजी इक्ठी की थी,उसे मंगलवार को सीएम सुखविंदर सुक्खू को मुख्यमंत्री आश्रय सहायता कोष के लिए सौंपा। प्रज्वल गौतम उर्फ शशांक जोकि सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला में नौवीं क्लास में पढ़ते हैं,अपनी छोटी से उम्र से ही अपने अभिभावकों द्वारा उन्हे दिए गए जेब खर्च को इकट्ठा कर उस पैसे को दूसरो की मदद करने का शोक रखते है।
खबरें और भी हैं…आखिर कैसे उतरेगा पहाड़ी राज्य हिमाचल से ऋण का बोझ ?
दूसरों की मदद का शौक रखते हैं शंशाक
बता दें कि शशांक अपनी छोटी से उम्र से ही अपने अभिभावकों द्वारा उन्हे दिए गए जेब खर्च को इकट्ठा कर उस पैसे को दूसरो की मदद करने का शोक रखते है।प्रज्वल गौतम उर्फ शशांक का कहना है कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उनका जन्म एक अच्छे परिवार में हुआ है, जहां उनके अभिभावक उन्हे बेहतर शिक्षा और उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताएं पूरी करने में सक्षम है,परंतु हमारे देश में यहां तक कि हमारे आस पास भी बहुत परिवार एसे है जोकि अपने बच्चो को शिक्षा दिलवाना तो दूर बल्कि दो बख्त की रोटी तक जुटाना नामुमकिन है।
खबरें और भी हैं…हिमाचल घूमने आ रहे हैं ? तो जान लीजिए पहाड़ों के मौसम का हाल !
सीएम सुक्खू ने की सराहना
प्रज्वल के इस फैसले की सीएम ने भी बहरपुर सराहन की। प्रज्वल गौतम का कहना है कि वह उनके अभिभावकों द्वारा दी गई पाॅकिट मनी को बेफिजूल खर्च न कर अपनी पढ़ाई के लिए इस राशि को इकट्ठा कर रहे थे, लेकिन जब उन्हे उनके पिता द्वारा यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री ने सुख आश्रय सहायता कोष की शुरुआत की है, तो उन्होंने सोचा कि निराश्रित बच्चों को यह पैसा दिया जाना चाहिए, उन्होंने अन्य बच्चों से भी अनुरोध किया है कि वह भी आगे आकर सुख आश्रय सहायता कोष में दान कर मदद करें।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा बोर्डिंग स्कूल !