Sunday , December 3 2023
Breaking News

उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुसीबतें:संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे का हुआ !

उद्धव के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई करने को कहा

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं।चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को शिवसेना का नाम और सिंबल मिल चुका है।जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दुसरे दिन भी इस मामले पर सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते उद्धव ठाकरे मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं….पाकिस्तान का निकला दिवाला : कई फैक्ट्रियों पर लगा ताला

कपिल सिब्बल ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की

शिवसेना का नाम और निशान छीने जाने के खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर उद्धव के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई करने को कहा। उन्होंने दलील दी कि उद्धव गुट के असैंबली ऑफिस पर पहले ही कब्जा किया जा चुका है। अगर कोर्ट से स्टे नहीं मिला, तो शिंदे गुट ऑफिस और बैंक अकाउंट भी छीन लेगा।

खबरें और भी हैं…कल से खुलेंगे 2 महीने से बंद पड़े ACC बरमाणा व अंबुजा सीमेंट कारखाने !

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। अदालत ने उन्हें मंगलवार को याचिका दाखिल करने को कहा। मंगलवार को जब उद्धव के वकील सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने कहा- बुधवार को संविधान पीठ में एक मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद यह मामला सुनेंगे। अब सुप्रीम कोर्ट बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे इस केस की सुनवाई करेगा।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blgnext.in

महाराष्ट्र असेंबली में शिवसेना का ऑफिस शिंदे का हुआ

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा के बाद अब संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे गुट को दे दिया गया है। लोकसभा सचिव ने पत्र के जरिए इसकी जानकारी दी। इससे पहले शिंदे गुट ने मंगलवार को महाराष्ट्र असेंबली में बने शिवसेना के ऑफिस को अपने अधिकार में ले लिया था।चुनाव आयोग से शिवसेना का नाम और निशान छीने जाने के फैसले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि इस देश में सभी संस्थाएं खत्म हो गई हैं। लोकतंत्र की हत्या हो गई है, तो अब एक ही आशा बची है- सर्वोच्च न्यायालय। हम वहां जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news bollywood। ऋषि कपूर के बर्थडे पर भावुक हुई रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर और संजय दत्त, इमोशनल तस्वीरे को शेयर

आज दिगज अभिनेता ऋषि कपूर का 71वी बर्थ एनिवर्सरी है। चाहे वो आज हमारे बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *