यूपी में क़त्ल की खौफनाक वारदात ,बॉडी की हालत देख डॉक्टरों के उड़े होश
नेशनल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क़त्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। बता दें कि प्रेम सम्बन्ध के चलते युवती ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पुराने प्रेमी की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। डॉक्टरों क भी शव देख कर होश उड़ गए। युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में उगले चौंकाने वाले राज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जो राज उगले हैं ,उन्हें जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के एक अपराधी युवक की उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को सोमवार रात अंजाम दिया गया। पहले पूर्व प्रेमी को बातों में उलझाकर मिलने बुलाया, फिर जवां क्षेत्र में राख के बंधे पर बेहोश कर उसकी हत्या की गई।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं……http://blognext.in
चंद घंटों में पुलिस ने हत्यारों को दबोचा
इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई. और पुलिस ने होशियारी दिखते हुए ने चंद घंटों में हत्यारोपी युवती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। जिसके बाद पुलिस की भी जमकर सराहना हो रही है।प्रेमी जोड़े ने जिस दरिंदगी से हत्या को अंजाम दिया। उसी अंदाज में उन्होंने खुलकर पुलिस के सामने सच भी बयां किया।
खबरें और भी हैं….NIA ने 8 राज्यों में मारा छापा:हुआ बड़े खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा!
प्रेमिका ने बताई हत्या की वजह
हत्यारी युवती ने साफ कहा कि खुद के साथ दुष्कर्म और प्रेमी के बाल काटने का बदला लिया है। पोस्टमार्टम में जो उजागर हुआ है, उसे देख सभी हैरान हैं। दोनों ने मिलकर सिर्फ उसका गला ही नहीं रेता। साथ में दोनों हाथों के पंजे ऊपर से काटे गए, आंखें तक नोंच ली गईं। पीट और पेट पर चाकू से कई प्रहार किए। शव की इस हालत को देख पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों तक ने दांतों तले उंगली दबा ली।
खबरें और भी हैं….मंडी का एकादश रुद्र मंदिर, जहां होती है 11 शिवलिंगों की पूजा
पुलिस के सामने कबूला जुर्म
पुलिस के अनुसार, दोनों को तड़के गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की तो उन्होंने स्वीकारा कि गालिब उन्हें परेशान कर रहा था। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। युवती ने बताया कि उसका पूर्व पड़ी उसे परेशान कर रहा था। और बार बार धमकियां देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। इसी बात का बदला लेने के लिए उन दोनों ने मिलकर युवती के पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतारा।