वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता,आई एन मेहता ने सीएम सुक्खू के फैसले को सराहा !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल में 2 महीने से बंद पड़े ACC बरमाणा व अंबुजा सीमेंट कारखाने कल से खुलने जा रहे हैं।बता दें कि पिछले दो महीने से सीमेंट कारखाने बंद पड़े थे। जिसके चलते ट्रक ऑपरेटरों में काफी रोष था। और ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर बैठे थे,लेकिन लम्बे विवाद और बैठकों के कई दौर के बाद आखिरकार इस मुद्दे को सुलझा दिया गया।
कल से खुल जाऐंगे कारखाने
15 दिसंबर से बंद पड़े एसीसी बरमाणा व अंबुजा सीमेंट कारखाने कल से खुल जाऐंगे। आज सरकार ने मध्यस्थता करते हुए सीमेंट फ़ैक्टरी और ट्रक ऑपरेटर के बीच सीमेंट ढुलाई के रेट तह करवा दिए।मल्टीप्लेक्स ट्रक का भाड़ 9रूपाए 30 पैसे और सिंगल एक्सल का 10रूपाए 30 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल दोनो पक्षों को मंजूर है।
वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता,आई एन मेहता ने सीएम सुक्खू के फैसले को सराहा
बता दें कि वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता,आई एन मेहता ने सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के फैसले की खूब सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी। और ट्रक ऑपरेटरों को भी इस फैसले से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सीएम प्रदेश की जनता के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना चुके हैं। और हिमाचल की जनता उनकी नीतियों को काफी पसंद भी कर रही है।
सुक्खू सरकार ने सुलझाया विवाद
सुक्खू सरकार ने ट्रक ऑपरेटरों और कंपनी प्रबंधन के बीच मध्यस्थता करते हुए इस विवाद को सुलझा लिया। आज सरकार ने मध्यस्थता करते हुए सीमेंट फ़ैक्टरी और ट्रक ऑपरेटर के बीच सीमेंट ढुलाई के रेट तह करवा दिए।मल्टीप्लेक्स ट्रक का भाड़ 9रूपाए 30 पैसे और सिंगल एक्सल का 10रूपाए 30 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल दोनो पक्षों को मंजूर है।
14 दिसंबर को अदाणी समूह किये थे कारखाने बंद
बता दें कि 14 दिसंबर को अदाणी समूह ने घाटे का हवाला देते हुए बरमाणा स्थित एसीसी और दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट प्लांट में तत्काल प्रभाव से सभी गतिविधियां बंद कर दीं। बरमाणा स्थित प्लांट हेड ने नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने से इनकार कर दिया।इस फैसले से बरमाणा में काम करने वाले 980 कर्मचारियों और करीब 3,800 ट्रक ऑपरेटरों पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया।
2 महीने बाद बनी सहमति
लम्बे समय से ट्रक ऑपरेटर माल भाड़े को लेकर शिकायत कर रहे थे। सीमेंट कारखाने बंद होने से सभी लोगों में काफी रोष था। ट्रक ऑपरेटर और वाहन चालक कई दिन से हड़ताल कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने बीच में आकर इस मामले को सुलझाया। जिससे ट्रक ऑपरेटरों में खुशी की लहर है। बता दें कि कल से हिमाचल के दोनों सीमेंट प्लांट दोबारा खुलने से लोगों में ख़ुशी की लहर है।