पीएम मोदी का राहुल के साथ समूचे विपक्ष पर प्रहार !
नेशनल डेस्क- अडाणी विवाद को लेकर सियासत खूब गरमाई हुई है। संसद में हर दिन हंगामा होना अब आम बात है।अडानी विवाद को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को लगातार घेर रहा है। हंगामे के बाद संसद में कार्यवाही को स्थगित करना पड़ता है। बता दें की पीएम ने आज अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर करारा हमला किया।
ये भी पढ़ें….क्या हुआ जब संसद में प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी जैकेट पहने पहुंचे मोदी ?
ये भी पढ़ें….राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस:संसद में आज फिर हंगामे के आसार !
PM के भाषण के दौरान विपक्ष ने की नारेबाजी
पीएम ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। और प्रधानमंत्री की स्पीच शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, जो उनके 90 मिनट के भाषण के दौरान लगातार जारी रही। इस पर PM बोले- देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है। नारे बोलने के लिए भी लोग बदलने पड़ रहे हैं।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
सरकारी योजनाओं का नाम बदलने पर बोले PM
सरकारी योजनाओं का नाम बदलने को लेकर PM ने कहा- किसी कार्यक्रम में अगर नेहरूजी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते थे। लहू गर्म हो जाता था। मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है। क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: अडानी विवाद पर सामने आया अमित शाह का बयान,जानिए क्या कहा ?