Breaking News

कांग्रेस जहां से जाती है; फिर लौट के नहीं आती-पीएम मोदी

मैं तुआड़े ल आया, तुआंजो कन्ने गल करी के बड़ा अच्च्छा लगदा-पीएम मोदी

हिमाचल डेस्क: पीएम मोदी ने आज हिमाचल में चुनावों के चलते रैली की और विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और हर बार की तरह उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत वहां की लोकबोली से की। मैं तुआड़े ल आया, तुआंजो कन्ने गल करी के बड़ा अच्च्छा लगदा। यह शब्द हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, जिन्होंने चंबी मैदान में कांगड़ी भाषा में अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जिनके 11 संकल्प हिमाचल को ऊंचाई पर ले जाएंगे।

PM Modi

कांग्रेस पार्टी पर पीएम का ज़ुबानी वार

इसके आल्वा कॉंग्रेस्स पार्टी पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस देश को स्थिर सरकारें नहीं दे सकती। राजस्थान और छत्तीसढ़ ही ऐसे राज्य हैं, जहां कांगे्रेस की सरकार हैं। आपने सुना होगा वहां से विकास की बातें सामने नहीं आती हैं। मेरा अनुभव कहता है कि कांग्रेस यानी अस्थिता की गारंटी, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी।

Read More Stories:

साथियो आज भाजपा की पहचान सुशासन से हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा ऐसा काम करें कि बार-बार जनता भाजपा को अवसर दें। अगर आपने मुझे दोबारा नहीं बिठाया होता तो क्या आप मुझसे हिसाब नहीं मांग सकते थे, लेकिन आपने दोबारा बिठाया और आप मुझसे हिसाब मांग सकते हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *