Breaking News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आया धमकी भरा फोन, जान से मारने की मिली धमकी

नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार आया धमकी भरा फोन

नेशनल डेस्क- भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनको धमकी भरे फोन आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह से 3 बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी वाला फोन आ चुका है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद केस की जांच शुरू कर दी है।

नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में 3 बार आया फोन

गौरतलब हैं कि धमकीभरा फोन नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जनसंपर्क कार्यालय भी पहुंची। आपको बता दें कि नितिन गडकरी को मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में से एक माना जाता है। नितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें….OPS ने कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाया,सत्तासीन कांग्रेस ने अपना वादा निभाया

पुलिस दोषी की तलाश में जुटी

तीन बार धमकी की कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं और जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया धमकी मिलने के बाद गडकरी के ऑफिस और आवास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

इस लिंक पर CLICK करके पाएं BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट….http://blognext.in

कर्नाटक के हुबली से आया कॉल

मामले में अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को धमकी वाली कॉल कर्नाटक के हुबली से की गई थी. कॉल का नंबर और तस्वीर पुलिस के साथ शेयर किया गया है.पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

दाऊद का नाम भी लिया गया

बता दें की नितिन गडकरी को जिस शख्श ने धमकी दी उसने दाऊद का भी नाम लिया। नागपुर में गडकरी के दफ्तर में दो बार फोन कर ये धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन आज सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए.धमकी देने वाले ने दाऊद का भी नाम लिया।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……..https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Anant Ambani Haldi Ceremony

Anant Ambani Haldi Ceremony: अनंत अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी पर हल्दी की बाल्टी फेंकी

Anant Ambani Haldi Ceremony: अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *