Breaking News

क्या हुआ जब संसद में प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी जैकेट पहने पहुंचे मोदी ?

संसद में मोदी का पहनावा बना चर्चा का विषय !

नेशनल डेस्क- संसद में आज पीएम मोदी के पहनावे को लेकर खूब चर्चा हो रही है.दरअसल PM मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देने के लिए संसद पहुंचे।इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनी। इसलिए अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है ,जानिए क्या है इस जैकेट की खूबियां……

प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनाई गई जैकेट

दरअसल प्रधामंत्री ने जो जैकेट संसद में अपने भाषण के दौरान पहनी थी,वो प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाई गयी है। बता दें कि बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पीएम मोदी को ये स्पेशल जैकेट भेंट की थी।

खबरें और भी हैं…राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस:संसद में आज फिर हंगामे के आसार !

जानिए इस ख़ास जैकेट की खूबियां

जिस जैकेट को पहन मोदी संसद पहुंचे हैं ,वो प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी है। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की योजना बनाई है। रिसाइकिल होने वाली इन बोतलों से कपड़े बनाए जाएंगे।

हर साल 10 करोड़ PET बोतलों को रिसाइकिल करने की योजना

इंडियन ऑयल के अनुसार, एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बोतल को रिसाइकिल किया जाता है। कंपनी की योजना हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

Uttar Pradesh बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *