Friday , December 1 2023
Breaking News

गिरफ्त में आई कलियुगी मां ,जिसने 7 साल की बच्ची को दी ऐसे यातनाएं सुनकर रूह कांप जाए !

गोद ली बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार !

नेशनल डेस्क – दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसको सुनकर आपकी रूह कांप जाए।बता दें कि सफदरगंज अस्पताल में नर्स की नौकरी पर तैनात महिला ने 7 वर्षीय बच्ची को गोद लिया था। और उस गोद ली बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।

मासूम के साथ दरिंदगी करने वाली अब पुलिस गिरफ्त में

बता दें कि अब उस मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरके पुरम थाना पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है। आरके पुरम थाना पुलिस ने मासूम के साथ दरिंदगी करने वाली रेनू कुमारी व उसके पति आनंद कुमार को बीती रात रुड़की से पकड़ लिया। दोनों को दिल्ली ले आया गया है। पुलिस रेनू को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

खबरें और भी हैं…हिमाचल घूमने आ रहे हैं ? तो जान लीजिए पहाड़ों के मौसम का हाल !

बच्ची के शरीर पर 18 से ज्यादा चोटों के निशान

गौरतलब है कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर 18 से ज्यादा चोटों के निशान हैं। यह वह चोट है जो अभी दिखाई दे रही हैं और ताजा हैं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुरानी चोटों के भी काफी निशान बने हुए हैं। उस नर्स ने हाथ बांधकर बच्ची को घंटों पंखे से लटकाया सफदरजंग अस्पताल की आरोपी नर्स व बेटे ने सारी हदें पार करते हुए बच्ची को गर्म चिमटे से दागकर कोयलों से जलाया और गर्म पतीले पर बैठाकर यातनाएं दीं। इतना ही नहीं निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई।

खबरें और भी हैं…मेघालय में BJP ने जारी किया घोषणापत्र,महिलाओं के लिए किए बड़े वादे !

लाचार बच्ची ने स्कूल टीचर को बताया दर्द

नर्स के बेटे ने बच्ची को कई घंटे पंखे से भी लटकाकर रखा। बिना कपड़ों के बच्ची को बालकनी में कड़ाके की सर्दी में बैठा दिया गया। बच्ची से जब दर्द सहन नहीं हुआ था तो उसने स्कूल में शिक्षिका को सारी बात बताई। इसके बाद आरके पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नर्स के बेटे जॉनी को गिरफ्तार कर लिया।

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news online। आखिर कब सुधरेगा यह इंसान? खनन माफिया मंडी में रेत और बजरी पर बनाए हुए है नजर, खनन विभाग की खामियां का उठा रहे है पूरा फायदा

मंडी: खनन माफिया भारी बारिश और बाढ़ के बाद खड्डो और नदियों में आती रेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *