Thursday , November 30 2023
Breaking News

गुजरात में इस बार बुरी तरह चुनाव हारेगी भाजपा – मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा भाजपा ने करवाया कंचन जरीवाला का अपहरण

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात में भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है। इस हार से बौखला गई है। सूरत ईस्ट से कंचन जरीवाला को हार के डर से भाजपा के गुंडे ने अपहरण कर लिया है। कल से वो और उनका परिवार गायब है। वो स्क्रूटनिंग कराने गए थे। भाजपा के गुंडा ने नामांकन रद करने के लिए दबाव डाला और जैसे वो चुनाव आयोग से बाहर निकले तब से उनका कोई अता-पता नहीं है।

चुनाव आयोग पर भी उठ रहे हैं सवाल- मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि पहले से जरीवाला पर दबाव डाला जा रहा था कि वो चुनाव ना लड़ें। जब नहीं माने तो उन्हें किडनैप कर लिया गया। हमारे देश का चुनाव आयोग निष्पक्षता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस घटना के बाद चुनाव आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं। ये आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का अपहरण नहीं हुआ है, पूरे लोकतंत्र का अपहरण किया गया है।

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest Indian Political News। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशान, कहा- “G20 बैठक का इस्तेमाल कर चुनावी अभियान चलाया जा रहा है”

नई दिल्ली: G20 2023 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 दिसंबर को मंडपम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *