ENTERPRISES DOWNFALL:अडानी एंटरप्राइजेज के प्रमुख गौतम अडानी 24 घंटे में 9878 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ वैश्विक अमीरों की सूची में 27वें नंबर पर आ चुके है। बता दें की पहले वह दुनिया के अमीरों की सूची के बिच 3 नंबर पर आते थे। स्टॉक मार्केट में सोमवार को करोबती दिवस में अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं। इससे उनकी नेटवर्थ पर भी काफी असर पड़ा है। अब उनकी नेटवर्थ कम होकर कुल 43.1 अरब डॉलर रह गई है।
अडानी की दुसरी कंपनिया जैसे की अडानी पॉवर, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई हैं। 1.85 फीसदी की गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज में हुई हैं जिससे शेयर गिरकर 1,718 रुपये हो गया है। दुसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज की सीमेंट कंपनियों जैसेे की एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयर्स में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
किसी समय पर अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में तीसरे नंबर पर हुआ करते थे और तब उनकी नेटवर्थ 120 अरब डॉलर हुआ करती थी पर 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए और देखते ही देखते वे टॉप 20 अमीरों की सूची से भी बाहर होते ही 23वे नंबर पर पहुंच गए थे और अब वे टॉप 30 अमीरों की सूची में आ गए हैं।