नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हुए भाजपा पर हमलावर
हिमाचल डेस्क : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हमलावर हुए हैं । मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के अनेक उम्मीदवारों को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ेगा। भाजपा के विरुद्ध एक लहर है। भारतीय जनता पार्टी न तो जनता के मुद्दों पर जवाब दे पा रही है और न ही प्रदेश हित में उठाए जा रहे मसलों पर जवाब दे रही है।
Read More Stories :
राष्ट्रवाद को दी जा रही चुनौती
भाजपा के केंद्रीय नेता जुमले छोड़ रहे हैं। मंच से राष्ट्रवाद को चुनौती दी जा रही है। भाजपा केवल दिखावे के लिए राष्ट्रवाद की बात करती है। कांग्रेस के मंच से ‘भारत माता की जय’ का नारा जोर से लगता है। आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने भाग लिया है, जिस संगठन ने भाग लिया है उसे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है।