मलाइका ने शर्माते हुए कहा हाँ ,फैंस हुए खुश !
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के इश्क के चर्चे काफी समय से है। लोग इनके हर पोस्ट पर यहीं सवाल पूछते हैं कि आप दोनों शादी कर रहे हैं। अब लगता है कि इनके फैंस को गुड न्यूज जल्दी ही मिलने वाली है। सोशल मीडिया पर मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे लगने लगा है कि अब बॉलीवुड में एक और जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा।
मलाइका अरोड़ ने भरी हामी
मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। खुले बाल नीची निगाहें और शरमाती हुए एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- मैंने हां कह दिया। इस कैप्शन के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया। फैंस और सेलेब्स उन्हें इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। पुलकित सम्राट और माही विज ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है।