Breaking News

जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर कुछ भी मीडिया पर न किया जाये पोस्ट:केंद्र ने लगाई सेंसरशिप

कहा-सरकारी संस्थाएं सोशल मीडिया पर अपने स्तर से आंकड़े कर रही जारी

नेशनल डेस्क- जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर इस संकट से जुडी हर तरह की सूचना पर केंद्र सरकार ने सेंसरशिप लगा दी है। बता दें कि एनडीएमए के संयुक्त सलाहकार बिस्वारुप दास की ओर से सर्कुलर जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि जोशीमठ भू-धंसाव के संबंध विभिन्न सरकारी संस्थाएं सोशल मीडिया पर अपने स्तर से आंकड़े जारी कर रही हैं। देश भर के नागरिकों के बीच इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

इस लिंक पर CLICK करके पाएं BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट….http://blognext.in

केंद्र सरकार ने जोशीमठ भू-धंसाव की सूचनाओं पर लगाई सेंसरशिप

केंद्र सरकार ने जोशीमठ भू-धंसाव की सूचनाओं पर सेंसरशिप लगा दी है। भू-धंसाव के कारणों की जांच करने गईं केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भू-धंसाव से संबंधित सूचनाएं मीडिया को साझा नहीं करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए इस निर्णय के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भू-धंसाव अध्ययन से जुड़े सभी केंद्रीय संस्थानों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें….शानदार रही हिमाचलवासियों की लोहड़ी:CM सुक्खू ने दी OPS की सौगात !

जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री ने 12 जनवरी को नई दिल्ली में जोशीमठ भू-धंसाव के संबंध में समीक्षा बैठक की थी। शुक्रवार को इस संबंध मे एनडीएमए के संयुक्त सलाहकार बिस्वारुप दास की ओर से सर्कुलर जारी किया गया। सर्कुलर में कहा गया है कि जोशीमठ भू-धंसाव के संबंध विभिन्न सरकारी संस्थाएं सोशल मीडिया पर अपने स्तर से आंकड़े जारी कर रही हैं। वे मीडिया से जोशीमठ के हालात की अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे हैं।

गलत सूचनाएँ भ्र्म की स्थिति फैलाती हैं

कहा कि यह न सिर्फ प्रभावित रहवासियों बल्कि देश भर के नागरिकों के मध्य भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। पत्र में उल्लेख है कि 12 जनवरी को ही प्राधिकरण के सदस्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि जोशीमठ के भू धंसाव का आकलन करने के लिए एक विशेष समूह गठित किया जा चुका है। सभी संस्थानों को निदेशकों को ताकीद किया गया है कि वे विशेष समूह की अंतिम रिपोर्ट आ जाने तक मीडिया फोरम पर कोई सूचना साझा न करें।

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

ऐसा लगता है बजट सरकार बचाओ योजना है : सुरेंद्र राठी

  बिहार और आंध्र प्रदेश को तवज्जो, बजट में हरियाणा की अनदेखी पंचकुला 23 जुलाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *