50 हज़ार से ज्यादा लोग घायल, अभी भी मलबे में दबे हैं कई लोग !
तुर्की -सीरिया में भूकंप से तबाही के बीच मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। 50 हज़ार से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। और अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
खबरें और भी हैं….क्या हुआ जब संसद में प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी जैकेट पहने पहुंचे मोदी ?
खबरें और भी हैं….संसद से सड़क तक हंगामा:अडानी विवाद पर गरमाई सियासत !
तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके
बता दें की तुर्किये में भूकंप के भयंकर कहर के बाद तभी का मंजर जारी है। तुर्किये में भूकंप ने भारी तभी मचाई है। बावजूद इसके भी तुर्किये में अब तक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, तुर्किये के नूरदगी शहर में ये भूकंप महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
कई जगहों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी
तुर्किये में हालात इतने बद्तर हैं कि रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। दिनरात मलबे की खुदाई चल रही है। लोग हाथों से भी मलबा साफ कर रहे हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। आलम ये है कि मलबे के अंदर से जिंदा लोग चीख रहे हैं, लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968