Breaking News

तुर्किये-सीरिया में मौतों का आंकड़ा 34 हजार से पार:सुरक्षा कारणों से वापिस लौटीं 3 देशों की रेस्क्यू टीम

तुर्किये बॉर्डर पर अलग-अलग गुटों में हिंसक झड़प की आशंका !

तुर्किये और सीरिया में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई हुई है ,जिसका खामियाजा वहां की जनता भुगत रही है। बता दें कि तुर्किये -सीरिया में मौतों का आंकड़ा 34 हजार से पार हो गया है,और अभी ये और भी ज्यादा बढ़ सकता है।इसी बीच कई देश सीरिया बॉर्डर पर सुरक्षा का हवाला देकर रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़कर वापिस लौट रहे हैं।

खबरें और भी हैं…भूकम्प की मार झेल रहे तुर्की में राष्ट्रपति का हो रहा जमकर विरोध:लोगों ने लगाए “शेम ऑन यू” के नारे !

खबरें और भी हैं…क्या हुआ जब संसद में प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी जैकेट पहने पहुंचे मोदी ?

तुर्किये बॉर्डर पर अलग-अलग गुटों में हो सकती है झड़प

भूकंप की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। और यही कारण है कि वहां पर अपराध की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। इसके अलावा खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि तुर्किये बॉर्डर पर अलग अलग गुटों में झड़प की संभावना है। और इसी वजह से सुरक्षा के लिहाज से तीन देशों की रेस्क्यू टीमें भी वापिस अपने देश लौट आईं हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

लगातार आ रहे आफ्टरशॉक बने लोगों की परेशानी

तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई ,जिससे तुर्की -सीरिया को उभरने में काफी वक़्त लग जायेगा। भूकंप की मार झले रहे तुर्की में लगातार भूकपं के झटके महसूस किए जा रहे हैं.6 फरवरी को आए भूकंप के बाद लगातार आफ्टरशॉक आ रहे हैं जो लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं।लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है ,जिस कारण हिंसक झड़प की आशंका भी जताई जा रही है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री 

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री पंचकूला 25 अगस्त (संदीप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *