Thursday , November 30 2023
Breaking News

तुर्की – सीरिया में राहत बचाव कार्य हुए तेज़:मौतों का आंकड़ा हुआ 21 हजार के पार

खंडहर में तब्दील हुए तीन पुराने शहर,मलबे से अब भी निकल रहीं लाशें

तुर्की सीरिया में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई हुई है.मौतों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार पहुँच गया है.और ये अभी भी बढ़ सकता है.बता दें कि तुर्की -सीरिया में राहत बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं। तेज़ी से मलबे को हटाया जा रहा है। अभी भी मलबे के निचे से लाशे निकाली जा रहीं हैं।

खबरें और भी हैं…..तुर्किये – सीरिया भूकंप:भयंकर तबाही के बीच मौतों का आंकड़ा हुआ 15 हजार से पार !

खंडहर में बदले तीन बड़े शहर

तुर्की -सीरिया में भूकम्प के बाद हालात बद्द्तर हो चुके हैं। हर तरफ मलबे के ढेर हैं। तबाही का मंजर ऐसा है कि तीन बड़े और पुराने शहर खंडहर बन चुके हैं। हर तरफ चीख पुकार है। बड़ी तेज़ी से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाने वाला अलेप्पो शहर भी इस समय खंडहर बन चुका है।

ये भी पढ़ें….भारत में अब हर कोई पा सकता है ट्विटर पर ब्लू टिक,हर महीने देने होंगे 900 रुपए !

मौतों का आंकड़ा पहुंचा 21 हज़ार के पार

भूकंप से जबरदस्त तबाही के बाद तुर्की -सीरिया में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बता दें की 21 हज़ार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। और ये संख्या अभी और ज्यादा बढ़ सकती है। हज़ारों घायल लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. राहत बचाव कार्यों को भी तेज़ कर दिया गया है।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

अमरीका ने की मदद के लिए बड़ी घोषणा

 

भूकंप की मार झेल रहे तुर्की -सीरिया को अमेरिका ने 85 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है। इसके आलावा मानवीय सहायता की घोषणा भी अमेरिका की तरफ से की गयी है। अअमेरिका ने डिजास्टर असिस्टेंस रिस्पांस टीम को तैनात किया है।

भारत ने चलाया ओप्रशन दोस्त

भारत भी भूकंप की मार झले रहे तुर्की -सीरिया की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने भूकंप प्रभावित लोगों के लिए “ओप्रशन दोस्त” चलाया है। इसकी सहायता से हैरत भूकंप पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद करेगा। सेना, एयरफोर्स के जवान, एनडीआरएफ ऑर डॉक्टर्स की टीम तुर्किये भेजी गई है। बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भी भेजी गई है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Online news updates। भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 सक्सेसफुली हुआ लॉन्च

श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *