20 के बाद लगेगा ऑफलाइन काउंटर, तैयारियां जोरों पर !
हिमाचल डेस्क – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट प्रेमी टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं।20 फरवरी के बाद स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटर लगाया जाएगा।
खबरें और भी हैं….हिमाचल में मौसम ने ली करवट:बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त !
मैदान में टेस्ट मैच के आयोजन की तैयारियां जोरों पर
BITCOIN से जुड़ी हर जानकरी इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
मैदान में टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जल्द ही टेस्ट मैच कि टिकटों के दाम तय कर लिए जाएंगे। वहीं फरवरी के तीसरे सप्ताह से मैच की टिकटों कि ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
खबरें और भी हैं….दिल्ली CM केजरीवाल को LG वीके सक्सेना का जवाब,चिट्ठी लिख कहा – मैं बता सकता हूं LG कौन है, कहां से आया
मैदान की पांच नंबर पिच पर खेला जाएगा मैच
गौरतलब है कि स्टेडियम धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मार्च से होने वाला टेस्ट मैच मैदान की पांच नंबर पिच पर खेला जाएगा। इसके लिए एचपीसीए की पिच और मैदान समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्तमान में कुल नौ पिचें मैदान में मध्य की पांच पिचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बनाया गया है। पांच पिचों में विकेट कैमरा लगाने की व्यवस्था की गई है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: ट्रांसपोटरों के साथ प्रदर्शन में उतरे कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर !