नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी व उनकी मां के साथ एक दर्दनाक हादसा पेश आया। बता दें कि दोनों एलपीजी गैस लीक से हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस विस्फोट में चंद्र भंडारी 25 फीसदी और उनकी मां करीब 80 फीसदी जलने से घायल हुई हैं।
सांसद की बिगड़ी हालत ,एयरलिफ्ट करके लाये जा रहे मुंबई !
बता दें कि नेपाल सांसद और उनकी माता जी कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर किसी विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ेगा।बेहतरीन इलाज़ के लिए उन्हें मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है।
खबरें और भी हैं…मेघालय में BJP ने जारी किया घोषणापत्र,महिलाओं के लिए किए बड़े वादे !
खबरें और भी हैं…अडानी विवाद पर सामने आया अमित शाह का बयान,जानिए क्या कहा ?
दोनों को एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा मुंबई
घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। जहां बुद्धनगर स्थित सांसद निवास की है। फिलहाल कीर्तिपुर स्थित बर्न अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। बता दें कि चंद्र भंडारी बीते दिनों हुए आम चुनाव में गुलमी संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। खबर आई है कि नेपाल सांसद चंद्र भंडारी और उनकी मां को इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। दोनों को एयर लिफ्ट करके मुंबई लाया जा रहा है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा बोर्डिंग स्कूल !