Breaking News

पंजाब (जीरकपुर) में दिनदिहाड़े हुई चोरी की वारदात,चोरों ने किया युवक पर फायर !

चोरों को अंजाम देने के लिए अब रात का इंतजार नही करते चोर !

पंजाब डेस्क – जीरकपुर(ढकोली) क्षेत्र में चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह चोरी करने के लिए अब रात का इंतजार नही करते। एक ताजा घटना ढकोली के डीएस एस्टेट में सामने आई है, सोमवार को दो चोर शाम करीब सवा छह बजे ही चोरी की नियत से घर में घुस गए। लेकिन घर में युवक व उसके दोस्त के होने के कारण चोर विफल हो गए और मौके से निकल गए। जिनका पीछा युवक व उसके दोस्त ने किया तो चोरों ने युवक पर फायर कर दिया।

Read More Stories….जोशीमठ में जमीन धंसने का सच आया सामने,सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

फायर से बाल – बाल बचा युवक

गनीमत यह रही की फायर युवक को नही लगा और वह बाल बाल बच गया। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए घर की मालकिन एकता आनंद ने बताया कि उनके पति किसी काम के लिए बाहर गए हुए थे और वह अपनी सासु मां के साथ बलटाना में रिश्तेतदार की मौत होने पर वहां गए हुए थे। एकता आनंद ने बताया की वह घर से चार बजे निकली थी और उसका बेटा विश्वाश आनंद आपने दोस्त के साथ घर में पढ़ाई कर रहा था। तो वह बोले के आपने घंटे दो घंटे में जाना है तो आप बाहर से लॉक लगाकर चले जाओ। जिसके बाद वह घर को बाहर से ताला लगाकर बलटाना चले गए।

घर के बाहर पुलिस देख घबरा गई मां

वापिस आए तो उनका बेटा पुलिस वालों के साथ गली में बाहर खड़ा था तो जिसे देखकर पहले तो वह घबरा गई और जब बेटे को ठीक हालत में देखा तो उनकी जान में जान आई। जिसके बाद बेटे ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक शाम 6 बजकर 10 मिनट पर दो युवक चोरी करने की नियत से उनके घर में घुसे। पहले चोरों ने गली में चक्कर काटा, उसके बाद उनके गेट पर आकर खड़े हो गए और ताला काटकर अंदर दाखिल हुए पहले घर की फर्स्ट फ्लोर पर गए। जिस के बाद वह नीचे उतरे और घर के मुख द्वार पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो उसी समय वह उठकर फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकालने लगा तो बाहर किसी के होने की आवाज आई तो उसने आपने दोस्त को बुलाया और सीसीटीवी चैक किया तो दो युवक घर का ताला तोड़ रहे थे।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

जैसे ही उन्होंने घर के अंदर लाइट ऑन की तो चोरों को शक हुआ की अंदर कोई है तो वह धीरे से बाहर निकल गए जब तक उन्होंने घर का ताला तोड़ दिया था। जिसके विश्वास आनंद चोरों के पीछे भागा तो घर से थोड़ी दूर जाकर एक चोर ने उसकी तरफ गन करके फायर मार दिया। चोर ने भागते हुए फायर किया जिस कारण उसका निशाना चूक गया और युवक बाल बाल बच गया। जिसके बाद चोर ने तोड़ा हुआ ताला पीछा कर रहे युवक के मारा और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। यह सारी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके के बाद विश्वास ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके का ज्याजा लिया।

Read More Stories….हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी के आसार,12 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी

फायर मिस ना होता तो हो सकता था बड़ा हादसा

घर में मौजूद शिकायतकर्ता के बेटे विश्वास आनंद ने बताया की वह आपने दोस्त के साथ घर में मौजूद था। यदि वह चोर घर में घुस जाते या चोरों का पीछा करते हुए फायर मिस ना होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विश्वास ने बताया की जब वह चोर के पीछे भाग रहा था तो उसके पीछे उसका दोस्त भी भाग था, जिस ने काफी शोर मचाया की पकड़ो चोर भाग रहे हैं पकड़ो पकड़ो, लेकिन किसी भी राहगीर ने उनकी मदद नही की। यदि राहगीर उनकी मदद करते तो शायद चोरों को पकड़ा जा सकता था। विश्वास आनंद ने बताया की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जब उन्होंने पुलिस के साथ सीसीटीवी चैक किया तो चोर 6 बजकर 10 मिनट में घर में घुसे और करीब 12 मिनट बाद वहां से निकल गए।

पुलिस ने मामला किया दर्ज़

डी एस एस्टेट में वारदात हुई है, चोरों ने घर से दूर जाकर हवाई फायर किया था। हमे काफी इनपुट मिल गया है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी कि धारा 380, 511, 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर छापेमारी कर दी है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव: अकाली दल के हटने से बीजेपी को उम्मीद, जीत की तैयारी में जुटी पार्टी

Latest Update Online:पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव: अकाली दल के हटने से बीजेपी को उम्मीद, जीत की तैयारी में जुटी पार्टी

पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव: अकाली दल के हटने से बीजेपी को उम्मीद, जीत की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *